Friday, October 11, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमराष्ट्रीयस्पेशल

KANPUR LOVE JIHAD – क्या योगिराज में भी हो रहा है लव जिहाद

क्या योगिराज में भी हो रहा है लव जिहाद ?

क्या एक ख़ास मिशन के ज़रिये बनाया जा रहा है हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा ?

 क्या कुछ लोग कर रहे यूपी सरकार के खिलाफ एजेंडा सेट ?

 या मामले में हैं कोई बड़ी साजिश ?

आखिर क्यों मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार कर रहे लव जिहाद का दावा ?

जी हाँ सनसनीखेज इस घटना का अड्डा बन रहा है औद्यगिक शहर कानपुर …… जय भारत टीवी पर आज हम बात कर रहे हैं कानपुर में कथित तौर पर लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके शादी करने के उन सवालों पर जिसने एक बार फिर लव् जिहाद के जिन्न को बोतल से बाहर निकाल दिया है मामले की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अब आरोपों की जांच के लिए पुलिस एसआईटी बनाने जा रही है वहीँ बजरंग दल समेत कुछ हिन्दू संगठन इन मामलों को ‘लव जिहाद’ बताते हुए विरोध करना भी शुरू कर चुके हैं


कानपुर में इस हैरान करने वाले मामले में एक दो नहीं बल्कि कई हिन्दू लड़कियों के परिजनों ने कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल से मुलाक़ात की जिसके बाद आईजी ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाने की बात कही.आपको बता दें की बीते दिनों ही कानपुर के बर्रा इलाक़े की एक बालिग़ युवती शालिनी यादव ने कानपुर के ही मोहम्मद फ़ैसल नाम के युवक से शादी कर ली थी. जिसके बाद ये सारा मामला सुर्ख़ियों में आ गया था लेकिन जैसी ही लड़की ने अपना एक वीडिओ सोशल मीडिया में शेयर किया तो कहानी का रंग ही बदल गया


शादी के बाद शालिनी के परिजनों ने फ़ैसल के ख़िलाफ़ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट लिखवाई थी.लेकिन इसी बीच दोनों ने पुलिस से अपील की कि वो उन्हें या उनके परिजनों को परेशान न करें. वीडियो में शालिनी ने यह भी बताया है कि उसने अपनी मर्ज़ी से धर्म परिवर्तन करके फ़ातिमा नाम रख लिया है….. शालिनी यादव के भाई विकास यादव ने मीडिया को बताया की उसकी बहन को भगाकर ले जाया गया है. वह घर से दस लाख रुपये भी ले गई है. अब युवक उसे धमकाकर वीडियो जारी करा रहा है. ….. ये पहला और आखिरी मामला नहीं था क्यूंकि इस बीच, कानपुर में ही पनकी के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का भी कथित तौर पर ब्रेनवॉश करके धर्म-परिवर्तन के बाद शादी कराने की कोशिश की गई …

इसके बाद तो कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल से ऐसे ही पांच लड़कियों के परिजन मिले और सभी ने एक जैसी बातें बताईं …… आईजी मोहित अग्रवाल कहते हैं, “पांच लड़कियों के परिजन हमसे अब तक मिल चुके हैं और इन सबका आरोप है कि युवकों ने इनकी बेटियों से प्यार करने के बाद धर्म बदलकर निकाह किया है. इनका आरोप है कि सभी लड़के कानपुर के एक ही इलाक़े से जुड़े हैं और उनका इस तरह का पूरा गैंग है. इन सारे मामलों की जांच के लिए एसआईटी बनाई जा रही है.”

वहीं इस मामले को लेकर बजरंग दल ने हंगामा शुरू कर दिया है तो मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने तो बाकायदा ट्वीट कर इसको एक बड़ी साजिश बताते हुए लव जिहाद करार दिया है


वहीँ हिन्दू संगठन इस पूरे मामले में कह रहे हैं कि ये लोग पहले हिन्दू लड़कियों का ब्रेन वॉश करते हैं और हिन्दुओं से मिलते-जुलते नाम रखकर उन्हें अपने जाल में फँसाते हैं. कानपुर में लगातार जो मामले आ रहे हैं, वो प्रेम प्रंसग के मामले नहीं हैं बल्कि सीधे तौर पर लव जिहाद हैं…. अब देखना होगा कि क्या एक बार फिर उत्तर प्रदेश में लव जिहाद का ये खेल कोई नया रंग दिखायेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *