Saturday, September 30, 2023
Home उत्तराखंड अल्मोड़ा मशहूर गायिका कबूतरी देवी की बेटी ने उत्तराखंडियों से की भावुक अपील 

मशहूर गायिका कबूतरी देवी की बेटी ने उत्तराखंडियों से की भावुक अपील 

दौर उन्नीस सौ सत्तर अस्सी का ….. नजीबाबाद और लखनऊ आकाशवाणी से गूंजती थी एक पहाड़ी गायिका की स्वरलहरी …. और झूमता था पूरा पहाड़ और उनके अनगिनत प्रशंसक ….. 

 कुमांऊनी गीतों के कार्यक्रम में एक ऐसी खनकती आवाज लोगों के जेहन में उतर जाती थी …. हाई पिच पर गाया गया वो गीत जिसके बोल थे … आज पनि झौंझौ, भोल पनि झौंझौं, पोरखिन न्है जूंला” और “पहाड़ों को ठण्डो पाणि, कि भलि मीठी बाणी…. जी हाँ एकदम सही समझे आप आज जय भारत टीवी आपको पहाड़ की तीजन बाई कही जांने वाली राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कबूतरी देवी से जुडी एक ऎसी खबर बता रहा है जिसको जानकार हर उत्तराखंडी को अफ़सोस होगा ….

जी हाँ सही सुना आपने ….  देवभूमि के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लाक के क्वीतड़ गांव की रहने वाली कबूतरी देवी की होनहार बेटी ने जब उनकी गायिकी की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया होगा तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उन्हें अपनी ज़िंदगी उत्तराखंड और पहाड़ प्रेमियों से अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए आर्थिक सहयोग भी मांगना पड़ेगा ……  जी हाँ सही सुना आपने पहाड़ की पहचान और कुमायूनी गीतों से उत्तराखंड की शान बढ़ाने वाली कबूतरी देवी की बेटी आज अपने ही प्रदेश सरकार और उत्तराखंडी भाइयों से मदद मांग रही है … पहाड़ की सुरीली आवाज़ मानी  जाने वाली  देवभूमि उत्तराखंड की  प्रसिद्ध लोक गायिका कबूतरी देवी का परिवार लम्बे समय से सरकारों की बेरुखी का शिकार होता रहा है। आज हालत ये है कि उनकी गायिका बेटी हेमंती देवी के पास अब इलाज़ कराने को पैसे नहीं है 

और वो मजबूर होकर आज आपसे मदद की गुहार लगा रहा है। उस गायिका के संगीत कला पर गरीबी का काला साया मंडरा रहा है … अपनी मां कबूतरी देवी की चिटा को आग देने वाली और लोक गीतों की गायिका बेटी हेमंती देवी ने मां के साथ कई गीत गाकर उनकी विरासत आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया था …..  लेकिन दुर्भाग्य है कलाकार की किस्मत पर कि आज वही बेटी अपने स्वर आलाप लेने में नाकाम है क्यूंकि उसको  गले से संबंधित गंभीर  बीमारी ने जकड लिया है और वह पहाड़ के सुरीले गीत भी नहीं गा पा रही हैं।

हेमंती देवी ने अपना इलाज़ मुंबई में कराया जहाँ  गले के ऑपरेशन के बाद भी उनकी बीमारी ठीक नहीं हो सकी है । आपको बता दें कि कबूतरी देवी के निधन के बाद उनके परिवार की  आर्थिक स्थिति बेहद कमज़ोर होती चली गयी इस पर आफत बनी पैंतालीस साल की हेमंती देवी की गले की बिमारी जिसमें उनकी आवाज बैठने लगी। हांलाकि कोरोना संकट से पहले ही मुंबई में इसी साल फरवरी में उनके गले का ऑपरेशन हुआ। उन्हें लगा की  सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन पिछले दुर्भाग्य से बीते दो महीने से उनके गले में वही दिक्कत फिर  शुरू हो गई। अस्वस्थ होने के बाद से ही वो गीत गाना बंद कर चुकी हैं।


लोक गायिका स्व. कबूतरी देवी की बेटी हेमंती देवी के पति की आर्थिक हालत भी बेहद खराब हो चुकी है । उत्तराखंड सरकारों पर गुस्सा जताते हुए हेमंती कहती हैं  कि उनकी मां की मृत्यु के समय की गई सरकारी घोषणाओं की मदद भी उन्हें अब तक नहीं मिली है।  ऐसे में अब उनको अपने उत्तराखण्डी प्रशंसकों से ही  मदद की उम्मीद है। 


इस मदद की शुरुआत भी अब हो चुकी है ….  अल्मोड़ा की एक महिला ने उन्हें आर्थिक सहायता के तौर पर कुछ धनराशि दी है। हेमंती के परिजनों के पास उनके उपचार के लिए तक पैसे तक नहीं हैं। उनका कहना है कि माता के जीवित रहने पर उन्हें सहायता मिलती थी, लेकिन अब मां नहीं हैं तो मदद भी नहीं है। ऐसे में जय भारत टीवी अपने हज़ारों उत्तराखंडी पाठकों से अपील करता है कि अपने राज्य की इस प्रतिभा को बचाने के लिए आगे आएं और देवभूमि की शान रही कबूतरी देवी को सच्ची श्रद्धांजलि दें

2 COMMENTS

  1. जय भारत tv को तहे दिल से सुक्रिया आपने कबूतरी देवी जी की लड़की के बारे खबर पाठकों तक पहुंचाई।

    मान्यवर उनका फोन नम्बर व एकाउंट नम्बर भी मिल जाता तो ओर अच्छा रहता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

उत्तराखंड में बनेगी लिथियम बैटरी, होगा 2 हजार करोड़ का निवेश

उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी का उत्पादन होगा। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश...

लच्छीवाला में दर्जनों बंदरों की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

हरिद्वार रोड पर मणीमाई मंदिर के समीप जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे...

यूकेएसएसएससी को वापस मिलेगा समूह ग की 23 भर्तियों का जिम्मा, शासन स्तर से जल्द हो सकते हैं आदेश

पेपर लीक प्रकरण के दौरान हाथ से छीनी गई समूह-ग की 23 भर्तियों को अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी को ही सौंपा...

यूबीटी केयर ने ओल्ड राजपुर रोड में चलाया सफाई अभियान, लोगों के स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

यूबीटी केयर फाउंडेशन ने बीते दिनों ओल्ड राजपुर रोड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान...

बलराज पासी ने किसान भवन में संभाला कार्यभार, बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण संस्था के फिर अध्यक्ष बनाये गये पासी

उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष बलराज पासी ने गुरूवार देर शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया है। भाजपा में...

नहीं रहे भारत में हरित क्रांति के जनक, देश के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन

भारत के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन नहीं रहे। 98 वर्षीय वैज्ञानिक स्वामीनाथन का आज निधन हो गया है। लंबी उम्र के चलते...

उत्तराखंड में हुई विदेशी निवेश की धन वर्षा, दो दिन में हुये 9 हजार करोड़ के एमओयू

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए औद्योगिक घरानों को आमंत्रित करने ब्रिटेन गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा काफी सफल साबित हो रहा है।...

जानवरों की चर्बी से बनाया जा रहा है नकली घी, कहीं आपकी थाली तक तो नहीं पहुंच गया

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में थाना पुलभट्टा पुलिस को जानवरों की चर्बी पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिरोली कलां...

राष्ट्रगान से गूंजा पिरान कलियर, उर्स के मौके पर दिखा हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेजोड़ संगम

यूं तो पिरान कलियर में हर साल प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम साबिर पाक का उर्स मेला मनाया जाता है लेकिन इस बार पीरान...

धामी सरकार ने खोला पिटारा, लंबे इंतजार के बाद दायित्वों की मिली सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश दौरे से लौटने से पहले ही दायित्वों की पहली सौगात दे दी। बुधवार देर रात शासन ने भाजपा...