जेपी नड्डा का 26 दिसंबर को दूसरा उत्तराखंड दौरा, इस बार प्रत्याशी और सीटों पर होगा पूरा फोकस
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक सप्ताह में दूसरी बार उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। इस दौरे में कोई भी जनसभा, रैली, रोड शो नहीं किया जाएगा। इस बार जेपी नड्डा का पूरा ध्यान आगामी विधानसभा के 70 सीटों और चुनाव की तैयारियों का पता लगाना है।
उत्तराखंड आगामी विधानसभा चुनाव के करीब आते ही भाजपा सरकार सक्रीय हो गयी है, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जेपी नड्डा एक सप्ताह में दूसरी बार उत्तराखंड का दौरा करने जा रहे हैं। बता दें कि वह 26 नवंबर को देहरादून आ रहे है, इस सांगठनिक दौरे के जरिये जेपी नड्डा एक-एक सीट पर पार्टी, विधायक और टिकट की दौड़ में शामिल होने वाले दावेदारों की तैयारियों का पता लगा सकते हैं। हर विधानसभा में करीब 6 समर्पित सदस्यों को नड्डा की बैठक में शामिल होने को कह दिया गया है। बैठक के बाद कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय हो सकते हैं।
आपको बता दें कि इस दौरे में कोई भी जनसभा, रोड शो, रैलिया नहीं निकलेंगी। इस दौरे में जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के टिप्स के साथ चुनाव रणनीति पर बात करेंगें। नड्डा का पूरा ध्यान आगामी चुनाव के टिकट की दावेदारी और पार्टी के विधायकों को लेकर रहेगा। जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश भी इस दौरे में निश्चित की जाएगी। विधानसभा क्षेत्रों पर उतारी गई टीमों को ठोस और पुख्ता रिपोर्ट देने को कहा गया है।