Friday, October 11, 2024
उत्तराखंड

जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने हासिल की ये उपलब्धि…कस्टमर सेटिस्फेक्शन इंडेक्स में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान..

जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने अपने नाम एक उपलब्धि हासिल की है…जी हां देशभर में होने वाले कस्टमर सेटिस्फेक्शन इंडेक्स में जौलीग्रांट एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है…आफको बता दें की यहां से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई उड़ानें संचालित हो रही हैं..इसके अलावा एयरपोर्ट में  विश्व स्तरीय सुविधाओं के विस्तार पर भी लगातार जोर दिया जा रहा है…राज्य सरकार लगातार जौलीग्रांट एयरपोर्ट में सुविधाओं में विस्तार कर रही है यही वजह है कि इन कोशिशों का असर भी दिखाई देने लगा है…

यही वजह है कि हर छह महीनों में होने वाले कस्टमर सेटिस्फेक्शन इंडेक्स में डोईवाल स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है…आपको बता दें कि इस सर्वे में 50 एयरपोर्ट शामिल होते हैं…सर्वे के दौरान निर्धारित मानकों पर खरे उतरने वाले एयरपोर्ट को रैंकिंग दी जाती है…सर्व में खास तौर पर साफ-सफाई,रेस्टोरेंट,वाई-फाई और अन्य सेवाओं के साथ यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया जाता है…दो श्रेणियों में होने वाले सर्वे में से एक जिसमें 20 लाख से कम पैसेंजर वाले एयरपोर्ट शामिल किए जाते है उसी श्रेणी में एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है…जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हर दिन 20 से अधिक विमान उतरते है…इसके अलावा चार्टर्ड और निजी विमान भी यहां उतरते है..यही नही एयरपोर्ट को इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के रूप में भी तैयार किया जा रहा है…कुल मिलाकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए ये एक बडी उपलब्धि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *