Friday, September 20, 2024
अंतरराष्ट्रीय

सेल में 2500 का खरीदा कटोरा…असलियत पता चली तो निकला करोड़ों का…इसी को कहते है ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड कर देता है

ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड कर देता है जी हां ये कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है जब अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाले एक शख्स की किस्मत रातों रात एक कटोरे ने बदल दी…एक सेल में खरीदे 35 डॉलर यानि की भारतीय मुद्रा में 2500 रूपये का कटोरा करोडों का निकला…सेल में खरीदा गया ये कटोरा देखने में तो कुछ खास नही था लेकिन जब उस पर ध्यान दिया गया तो ये कटोरा मिंग शासनकाल का निकला यानि की ये कटोरा चीन की खास कलाकृति निकली…लगभग 6 इंच का ये कटोरा बेश्कीमती है और दुनिया में इस तरह के मात्र 7 कटोरे हैं…जानकारी के मुताबिक नीलामी कंपनी सोथबे 17 मार्च को न्‍यूयॉर्क में नीलामी के लिए इस कटोरे का ऑक्शन किया जाएगा…बताया ये भी जा रहा है कि बहुमूल्य चीनी कलाकृति को खरीदने वाले शख्स ने उसकी जानकारी सोथबे को ईमेल भेजकर दी थी.

1400 ईस्वी का बना ये कटोरा सफेद रंग के साथ नीले रंग की कला के साथ बनाया गया है और ये चीनी मिट्टी से निर्मित किया गया है…लेकिन कुल मिलाकर इस खबर ने ये तो बताया है कि किस्मत कभी भी बदल सकती है…अब देखना ये होगा की 17 मार्च को होने वाले ऑक्शन में ये कटोरा कितने करोड में बिकता है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *