त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया वर्ष 2021 के लिए 57 हजार 400 करोड़ का बजट,ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को नया मंडल बनाने की भी घोषणा
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण-गैरसैंण चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान आज बजट पेश किया गया….उत्तराखंड सरकार की ओर से 57 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है..उत्तराखंड सरकार का कहना है कि इस बजट के माध्यम से राज्य के सर्वांगीण विकास को साकार रूप दिया जाएगा…
.अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान…बजट में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के संचालन के लिए 150 करोड़ का प्रावधान है..चिकित्सा एवं परिवार कल्याण हेतु 3319 करोड़ 63 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है
.बजट में पलायन रोकने पर भी दिया गया ध्यान…बजट में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए 18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है…वहीं, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान और राज्य सेक्टर के अन्तर्गत इस आय व्यय में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 49 करोड़ 86 लाख रुपये का प्रावधान है..
त्रिवेंद्र सरकार ने चुनावी वर्ष में पांचवें बजट में किसानों का खास ख्याल रखा है। जैविक और कलस्टर खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने पर बजट में ध्यान दिया गया है। कृषि कर्म एवं अनुसंधान के लिए बजट में 1108 करोड़ की व्यवस्था की गई है
.शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आय-व्यय में कुल 153 करोड़ सात लाख रुपये का प्रावधान किया गय.. वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 1154 करोड़ 62 लाख रूपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है
.बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पूंजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन के लिए 954 करोड़ 75 लाख रुपये और भूमि क्रय के लिए 129 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है… वहीं, मुजफ्फरनगर रेल लाइन निर्माण परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है
.आज पेश हुए 57 हजार 400 करोड़ रुपये के बजट में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है
बजट सत्र में सीएम ने की गैरसैंण को नई कमिश्नी बनाने की भी घोषणा की…आपको बता दें कि बजट के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को नई कमिश्नी (मंडल) बनाने की घोषणा की जिसके चलते अब प्रदेश में तीन मंडल गढ़वाल, कुमाऊं और गैरसैंण होंगे…गैरसैंण मंडल में बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा शामिल होंगे.. सीएम ने कहा कि कमिश्नर गैरसैंण में ही बैठेंगे.. साथ ही डीआईजी रैंक के एक अफसर भी बैठेंगे…गैरसैंण का मास्टर प्लान एक महीने में तैयार हो जाएगा… साथ ही नई नगर पंचायतों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की व्यवस्था होगी…भराड़ीसैण में 20 हजार फलदार वृक्ष लगाने की भी योजना का जिक्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया…