छह गेंदों में किरोन पोलार्ड ने लगा दिए छह छक्के, हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की ही धुनाई कर बना डाला ये रिकॉर्ड
छह गेंदों में छह छक्के लगाकर किरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है…जी हां वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच चल रही टी 20 सीरीज़ में किरोन पोलार्ड ने ये उपलब्धि हासिल की है…वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज में के पहले मैच में वो सब था जो कि एक टी 20 मैच में होना चाहिए…एंटीगा में खेले गए इस मैच में हैरतअंगेज कमाल देखने को मिला है…वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में श्रीलंकाई टीम को 131 रनों पर रोक दिया..
.वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों से सजी टीम के सामने 132 रन का लक्ष्य था…वेस्टइंडीज के तीन धुरंधर बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट हो गए…जिनमें क्रिस गेल भी शामिल थे…इस मैच में हैट्रिक लेकर श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजया वेस्टइंडीज टीम की मुश्किलें बढा दी थी…धनंजया ने एविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को तीन गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की…टीम को मुश्किल में देख बल्लेबाजी करने आए पोलार्ड ने अकिला धनंजया की पहली गेंद से ही किरोन पोलार्ड की पहली गेंद पर छक्का जड दिया..दूसरी गेंद पर भी उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए छक्का जड़ दिया…जिसके बाद भी किरोन पोलार्ड नही रूके और छह गेंदों में छह छक्के जड कर दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं…इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले कैरेबियाई क्रिकेटर बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में सिर्फ युवराज सिंह ने ये कमाल किया है…यही नही अपने शानदार प्रदर्शन के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने 13 वें ओवर में ही 134 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया…