जयभारत टीवी की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें ….
होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पूरे परिवार को जय भारत टीवी की समस्त टीम की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनायें . ….
रंगो का त्यौहार होली सिर्फ एक दूसरे को रंग लगाने का त्यौहार नहीं है बल्कि ये त्यौहार है प्रेम का, समरसता का और अपनत्व की भावना का…एक दूसरे को रंग लगाकर हम पुरानी सारी बुराइयाँ भूल जाते हैं और नए सिरे से जिन्दगी की एक शुरुआत करते हैं।
होली पर सबसे ज्यादा प्रचलित कहावत है – “बुरा ना मानो होली है”
इस दिन लोग जमकर एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते हैं, चाहे दुश्मन हों या दोस्त.. लोग एक दूसरे को रंग लगाकर गले जरुर लगाते हैं इससे आपस में प्रेम की भावना बढती है..