-आकांक्षा थापा
होली के त्यौहार से पहले जगह-जगह अवैध शराब की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के कुशल नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा आज शनिवार को मध्य रात्रि में अवैध शराब की रोकथाम हेतु भोगपुर में कमल स्टोन क्रेशर के पास अवैध शराब बनाये जाने के प्रयोजन से करीब 3500 से 4000 लीटर लहन को नष्ट किया गया ..
बता दें की प्रदेश में बीते वर्षों में अवैध शराब के कारोबार ने गति पकड़ी है। इतना ही नहीं, अब जो कच्ची शराब बनाई जा रही है, उसमें भी जम कर मिलावट की जा रही है।