ऋषिकेश का ताज होटल तीन दिन के लिए सील, अबतक 76 नए मामले
-आकांक्षा थापा
देश के दूसरे राज्यों की तरह ही उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं…इसी कड़ी में ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित 5 स्टार होटल ताज में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर ताज होटल को फिर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.. इस पर टिहरी गढ़वाल एसएसपी, तृप्ति भट्ट ने कहा कि 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने ताज होटल को सैनिटाइज कर उसे तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है…. बढ़ते कोरोना मामलों को देख कर ये सख़्त कदम उठाया गया है।
वहीँ ऋषिकेष के ताज होटल के साथ साथ आर्ट ऑफ लिविंग का आश्रम भी इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. पिछले तीन दिनों में ताज होटल के तीस से ज्यादा स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं… इस घटना के बाद डर का माहौल है…. ऋिषिकेश का आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम भी इन दिनों कोरोना के मामले में पीछे नहीं है. पिछले चौबीस घंटे में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं….