महामारी के बीच जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत, राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी शुभकामाएं
कोरोना संकट के बीच आज यानि 12 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा शुरू हो गयी है… भारत में ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद से यह यात्रा आज निकली गई। आज से शुरू हुई इस यात्रा का समापन 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन होगा। कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए इस बार भी रथयात्रा में श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाएंगे, सिर्फ मंदिर परिसर के गिने चुने लोग और कुछ अन्य लोगो को ही अनुमति दी गई है…
हालांकि, इस बार कोविड नियमों का पालन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रथ यात्रा सीमित दायरे में निकाली जाएगी और कोरोना के नियमो का सकहति से पालन करना होगा। वही, पिछले साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी के स्वस्थ्य रहने की कामना की-
राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के कई भागों में आकाशी बिजली गिरने के कारण हुई लोगों व मासूम बच्चों की मृत्यु की खबर से गहरा दुख हुआ है। संकट की इस घड़ी में, शोकाकुल परिवारों व प्रियजनों के प्रति मैं शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 12, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी –
Greetings to everyone on the special occasion of the Rath Yatra. We bow to Lord Jagannath and pray that his blessings bring good health and prosperity in everyone’s lives. Jai Jagannath!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2021