Friday, May 3, 2024
खेल जगत

आईपीएल 2024 का आगाज आज से, कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी का होगा आखिरी आईपीएल

आज से आईपीएल 2024 के सीजन का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें बड़े बदलावों के साथ उतरेंगी। सीएसके की कप्तानी अब ऋतुराज गायकवाड़ संभालते नजर आएंगे तो वहीं आरसीबी नए नाम के साथ फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में खेलती नजर आएगी।
आईपीएल से पहले सीएसके टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। यानी इस आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे। इस खबर ने सीएसके के फैंस का दिल तोड़ दिया। कैप्टन कूल को हर कोई विकट के पीछे से गेम चलाते देखना चाहता था लेकिन फैंस का ये ख्वाब अधूरा रहा गया। इसके साथ ही धोनी का ये आईपीएल आखिरी भी होगा।
एमएस धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई की अगुवाई की है। इनमें टीम को 128 मैचों में जीत और 82 में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने पिछले सीजन में गुजरात को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था।
आरसीबी और सीएसके के बीच आज खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 08ः00 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 07ः30 बजे होगा। इससे पहले आईपीएल के आगाज पर भव्य कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *