IPL update: दो नई टीमें होंगी आईपीएल में शामिल, 25 अक्टूबर को होगी बड़ी घोषणा
IPL गवर्निंग कौंसिल की बैठक 31 अगस्त को की गयी थी.. जहां आईपीएल के लिए दो नयी टीमों का चयन किया जाएगा.. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित 25 अक्टूबर को दो और टीम की घोषणा की जाएगी…सभी 12 टेमो के लिए टेंडर खरीदे जा चुके है.. वहीं अडानी ग्रुप ने फिलहाल अभी तक कोई टेंडर नहीं खरीदा है… टेंडर खरीदने की आखरी तरीक आगामी 10 अक्टूबर बताई जा रही है. ऐसे में इंडियन प्रेमियर लीग के दो और टीम जोड़े जाने के साथ IPL में बहुत बढ़ोतरी होने वाली है और साथ ही टूर्नामेंट दो महीने से ज्यादा चल सकता है… आईपीएल के नए साल में पुणे, अहमदाबाद या लखनऊ की टीमों में से किसी का भी आगमन हो सकता है..
दो टीमों के और जुड़ने से टीम की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी… आपको बता दे की आईपीएल के 04 सीजन में पूरी 10 टीमों का प्रदर्शन हुआ था…आईपीएल के 04 सीजन में कोच्चि टस्कर्स और पुणे वॉरियर्स के साथ पूरे 10 टीम थी.. लेकिन बीते कई सालो से आईपीएल 08 टीमों के बीच खेला जा रहा है..
आज के समय में 08 टीमों के बीच जंग जारी है जिसमे
- चेन्नई सुपर किंग्स
- दिल्ली कैपटिल्स
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- मुंबई इंडियंस
- राजस्थान रॉयल्स
- कोलकाता नाइट राइडर्स
- पंजाब किंग्स
- सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं