Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

Dehradun Smart City: 5 अक्टूबर तक पूरा होगा परेड ग्राउंड का सौंदर्यीकरण

देहरादून के परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 29 सितम्बर से शुरू ये काम 5 अक्टूबर तक चलेगा… यानि की एक हफ्ते के भीतर परेड ग्राउंड का सौन्दर्यीकरण हो जायेगा। लेकिन तब तक के लिए ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है जिसके कारण सर्वे चौक से रोजगार तिराहे तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में हुई विभागों की बैठक में लिया गया। काम जल्दी हो सके इसलिए समन्वय बैठक में इस मार्ग को 5 अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया …. 140 मीटर की कुल दुरी है और इस सड़क से रोज़ लगभग हज़ारो वाहन आते जाते है.. ऐसे में लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है और सड़कों पर लम्बा ट्रैफिक जैम भी लग रहा है।

ये रहेगा डायवर्जन प्लान- 

  • सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले वाहन क्रॉस रोड-बुद्धा चौक होकर अपने गंतव्य स्थानों की ओर जाएंगे। 
  • कनक चौक से रोजगार तिराहे होते हुए सर्वे चौक की ओर जाने वाले वाहन कनक चौक से बेनी बाजार होते हुए सर्वे चौक की ओर जा सकेंगे।
  • इस रूट के लिए लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *