Thursday, April 18, 2024
अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

27 मार्च से फिर उड़ान भरेंगी अंतर्राष्ट्रीय उडानें, कोविड नियमों का करना होगा पालन

देश में एक बार फिर लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने जा रही है। केंद्र सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए आगामी 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय उडानों के नियमित संचालन की मंजूरी दे दी है। हालांकि यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का सख्ताई से पालन करना होगा। कोरोना महामारी की शुरूआत से ही अंतर्राष्ट्रीय उडानों का संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब दो साल बाद सेवाएं फिर से शुरू होने जा रही है। गौरतलब है कि भारत ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर कोरोना संकट की वजह से 23 मार्च 2020 से बैन लगाया था। हालांकि इस बीच कुछ देशों के साथ एयर बबल जैसी विशेष व्यवस्था के तहत उड़ानों का संचालन हो रहा था। जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं। इस फैसले के बाद अब दुनियाभर की एयरलाइनों को भारत में अपनी सेवाएं देने की अनुमति मिल गई है। अब तक एयरलाइनें केवल एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रही थीं। लेकिन अब फिर से सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *