पहाड़ में किसके सिर सजेगा ताज, नतीजे आज
उत्तराखंड समेत कुल पांच राज्यों में आज यानी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे मतगणना शुरू होते ही कई दिग्गजों की किस्मत का काउंटडाउन भी शुरू हो जाएगा. सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार राज्य के 82.66 लाख मतदाताओं ने 70 विधानसभा सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया है. इनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल समेत अन्य नेता शामिल हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में सुबह 8 बजे से सभी जनपद मुख्यालयों में स्थित मतगणना केन्द्रों पर मतगणना शुरू की जाएगी. वहीं नतीजों की घड़ी नजदीक आते ही अब उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गईं हैं.