Thursday, April 25, 2024
खेल जगतखेल समाचार

क्रिकेट के नियमों में कई बड़े बदलाव, जानिए नए नियमों के बारे में

आईसीसीसी ने टी20 क्रिकेट के नियमों में बदलाव किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नियम बनाने का काम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी का है। एमसीसी के सुझावों के आधार पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ही नियम लागू करती है। इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में सुधार किया गया है। MCC के मुताबिक, यह सभी नियम इसी साल एक अक्टूबर से लागू होंगे।

थूक लगाने पर बैन : जब कोविड -19 की शुरुआत के बाद क्रिकेट फिर से शुरू हुआ तो खेल के अधिकांश रूपों में प्लेइंग कंडीशन्स लिखी गई थीं, जिसमें कहा गया था कि गेंद पर लार या थूक (सलाइवा) लगाने की अब अनुमति नहीं है। नए कानून गेंद पर लार के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे,

मांकडिंग का नियम भी बदला : नॉनस्ट्राइकर छोर पर अगर नॉन स्‍ट्राइक क्रीज से बाहर है तो गेंदबाज उसे रन-आउट कर सकता है। यह कोशिश सफल हो या नहीं, वह गेंद ओवर का हिस्‍सा नहीं मानी जाएगी।” नियम यह भी है कि अगर गेंदबाज नॉन-स्‍ट्राइकर को रन-आउट करने की कोशिश में असफल रहता है तो अंपायर को जल्‍द से जल्‍द ‘डेड बॉल’ होने की घोषणा कर देगा।

फील्डिंग के लिए नियम : अगर कोई भी फील्डर बॉल फेंकते समय अपनी पोजीशन चेंज करता है तो फील्डिंग टीम पर अब 5 रन की पेनल्टी लगा दी जाएगी. अभी तक बॉल को डेड करने का ही नियम था।

कैंच आउट के बाद नए बैटर के नियमयदि खिलाड़ी क्लीन बोल्ड, स्टम्प्ड, बॉल को दो बार मारने, LBW, हिट विकेट या कैंच आउट होता है, तो नया बल्लेबाज उसी स्ट्राइक पर आएगा, जहां आउट होने वाला बल्लेबाज था। (ओवर खत्म होने की स्थिति में स्ट्राइक चेंज होगी)

डेड बॉल : यदि खेल के दौरान मैदान पर किसी बाहरी व्यक्ति, एनिमल (डॉग या पशु पक्षी आदि) या किसी भी अन्य चीज के द्वारा रुकावट आती है, या पिच को नुकसान होता है, तो अंपायर फैसला लेते हुए डेड बॉल करार दे सकते हैं।

वाइड बॉल : बल्लेबाज क्रीज पर हर तरफ घूमते हुए शॉट खेलता है। यह कई बार गलत भी माना जाता है, अगर कोई बल्लेबाज स्टंप की लाइन से हटकर शॉट खेलता है तो बॉल को वाइड करार नहीं दिया जाएगा

रिप्लेसमेंट पर ये हैं नियम :  – रिप्लेसमेंट के तहत यदि प्लेयर अपनी बल्लेबाजी कर चुका है, तो मैदान पर उसकी जगह आने वाला प्लेयर उस पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सकेगा ।

यदि खिलाड़ी पर कोई पेनल्टी, सस्पेंसंस या वॉर्निंग लागू है, तो उसकी जगह आने वाले प्लेयर पर भी यह सब लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *