भारतीय संगीतकार रिकी केज को दूसरी बार मिला ग्रैमी अवार्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
अमेरिका का लास वेगस में 64वें ग्रैमी अवार्ड का आयोजन रविवार को किया गया था। जहां भारतीय म्यूजिक कंपोजर और पूर्व ग्रैमी विनर को भी 64वें ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं रिकी केज और उनके सहयोगी स्टीवर्ट कोपलैंड को यह अवार्ड उनके एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ (Divine Tides) के लिए मिला है। यह उनका दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। इससे पहले 2015 में उन्हें उनके एलबम ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए इसी कैटिगरी में अवॉर्ड दिया गया। रिकी की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सोमवार की शाम को एक ट्वीट किया और रिकी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट के जरिये लिखा- ‘इस उपलब्धि के लिए बधाई और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’ रिकी केज ने प्रधानमंत्री का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हमारे एलबम डिवाइन टाइड्स के लिए आज ग्रैमी अवॉर्ड जीता। आभार और प्यार के साथ मैं स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ खड़ा हूं। मेरा दूसरा ग्रैमी और स्टीवर्ट का छठा। हमारे साथ सहयोग करने के लिए, हायर करने के लिए, सुनने के लिए। आपकी वजह से मैं हूं।