इंडियन आइडल के प्रतियोगी पवनदीप राजन हुए कोरोना पॉजिटिव
-आकांक्षा थापा
देश भर में कोरोना के आंकड़े आसमान छू रहे है, वही बॉलीवुड भी कोरोना से अछूता नहीं है.. हाल ही में अक्षय कुमार, विक्की कौशल , कटरीना कैफ़ जैसे सितारों के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आयी थी, वहीँ अब रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के होस्ट आदित्या नारायण के बाद अब शो के प्रतियोगी पवनदीप राजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रियलिटी शो के प्रतियोगिओं और जजस की कोरोना जांच की गई, जिसमे ये खबर सामने आई।
बता दें अपनी सुरों के जादू से पवनदीप ने देश भर के लोगों को अपना दीवाना बना दिया है, वही अब इस खबर से उनके फैंस उदास हो गए हैं। इंडियन आइडल-12 में भाग लेने से पहले पवनदीप ‘द वॉइस’ के पहले सीजन के विजेता भी रहे हैं. .. वहीँ कोरोना संक्रमित होने के बाद से वे आइसोलेशन में बायो-बबल में हैं… साथ ही आपको बता दें की इससे उनके शो में कोई दिक्कत नहीं आएगी, बल्कि अब पवनदीप वीडियो कॉल के ज़रिये अपना गाना शो के जजस को सुनाएंगे।
दूसरी ओर उनके फैंस उनकी तबियत जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं …