कंकरखेड़ा पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, मात्र 2 घंटे में किया खुलासा
-आकांक्षा थापा
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का पुलिस द्वारा मात्र 2 घंटे में खुलासा किया गया. ..साथ ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें की अभियुक्त से मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है।
दरअसल, भीम कंकरखेड़ा मेरठ के जवाहर पुरी के रहने वाले थे… उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 अप्रैल रात 10:30 बजे थाने पर दर्ज कराई थी… जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज करते हुए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की गई। जिसके बाद 7 अप्रैल की सुबह मृतक भीम उपरोक्त का शव रेलवे लाइन के पास खंडहर नुमा दुकान में चोट लगी हालत में बरामद हुआ.. . पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल के बाद अज्ञात मर्डर में जवाहर पुरी से ही अभियुक्त आशु का नाम प्रकाश में आया.. और पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिए था।
पुलिस की पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल लिया है, भीम और उसकी पत्नी के बिच अवैध संबंधों को इस क़तल का कारण बताया। .
वहीँ इस घटना में पुलिस ने कीर्तिमान साबित करते हुए मात्र 2 घंटे में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ..