Saturday, September 30, 2023
Home अंतरराष्ट्रीय कोरोना पूछ रहा है - कौन बनेगा पहला करोड़पति ?

कोरोना पूछ रहा है – कौन बनेगा पहला करोड़पति ?

India reports 46,791 new #COVID19 cases & 587deaths in last 24 hours.

Total cases – 75,97,064
Active cases – 7,48,538 (dip by 23,517 since y’day)
Cured/discharged/migrated – 67,33,329 (rise by 69,721 since y’day)
Deaths – 1,15,197 (rise by 587 since 19 oct 2020 

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,97,064 हो गई है। इसमें कोरोना के 7,48,538 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 67,33,329 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,15,197 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,791 नए केस सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत हो गई है। 
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 लाख के करीब पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,97,064 हो गई है। इसमें कोरोना के 7,48,538 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 67,33,329 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,15,197 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 16,01,365 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,73,759 मामले सक्रिय हैं। अब तक 13,84,879 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 42,240 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 7,86,050 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 35,065 सक्रिय केस हैं और 7,44,532 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,453 लोगों की मौत हो चुकी है।कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 7,70,604 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,06,214 केस सक्रिय हैं और 6,53,829 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 10,542 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 6,90,936 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 38,090 मामले सक्रिय हैं और 6,42,152 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 10,694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

उत्तराखंड में बनेगी लिथियम बैटरी, होगा 2 हजार करोड़ का निवेश

उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी का उत्पादन होगा। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश...

लच्छीवाला में दर्जनों बंदरों की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

हरिद्वार रोड पर मणीमाई मंदिर के समीप जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे...

यूकेएसएसएससी को वापस मिलेगा समूह ग की 23 भर्तियों का जिम्मा, शासन स्तर से जल्द हो सकते हैं आदेश

पेपर लीक प्रकरण के दौरान हाथ से छीनी गई समूह-ग की 23 भर्तियों को अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी को ही सौंपा...

यूबीटी केयर ने ओल्ड राजपुर रोड में चलाया सफाई अभियान, लोगों के स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

यूबीटी केयर फाउंडेशन ने बीते दिनों ओल्ड राजपुर रोड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान...

बलराज पासी ने किसान भवन में संभाला कार्यभार, बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण संस्था के फिर अध्यक्ष बनाये गये पासी

उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष बलराज पासी ने गुरूवार देर शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया है। भाजपा में...

नहीं रहे भारत में हरित क्रांति के जनक, देश के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन

भारत के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन नहीं रहे। 98 वर्षीय वैज्ञानिक स्वामीनाथन का आज निधन हो गया है। लंबी उम्र के चलते...

उत्तराखंड में हुई विदेशी निवेश की धन वर्षा, दो दिन में हुये 9 हजार करोड़ के एमओयू

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए औद्योगिक घरानों को आमंत्रित करने ब्रिटेन गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा काफी सफल साबित हो रहा है।...

जानवरों की चर्बी से बनाया जा रहा है नकली घी, कहीं आपकी थाली तक तो नहीं पहुंच गया

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में थाना पुलभट्टा पुलिस को जानवरों की चर्बी पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिरोली कलां...

राष्ट्रगान से गूंजा पिरान कलियर, उर्स के मौके पर दिखा हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेजोड़ संगम

यूं तो पिरान कलियर में हर साल प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम साबिर पाक का उर्स मेला मनाया जाता है लेकिन इस बार पीरान...

धामी सरकार ने खोला पिटारा, लंबे इंतजार के बाद दायित्वों की मिली सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश दौरे से लौटने से पहले ही दायित्वों की पहली सौगात दे दी। बुधवार देर रात शासन ने भाजपा...