Saturday, April 20, 2024
खेल समाचार

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का उम्दा प्रदर्शन, पारी और 25 रन से जीता आखरी टेस्ट मैच

भारतीय क्रिेकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई चार मैचों की सीरीज में चमत्कारी प्रदर्शन किया। पहला मैच हारने के बाद दमदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीता और सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत ने भारत टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह दिला दी। इंग्लैंड के लिए सबसे शर्मनाक बात यह रही की पिछले दो टेस्ट मैच में वह 10 दिन की जगह 5 दिन ही टिक पाया…

टेस्ट में भारतीय टीम बेस्ट है और इस बात को उन्होंने इंग्लैंड को पिछले दो टेस्ट में 5 दिन में ढेर करते हुए साबित किया। भारत ने सीरीज का आखिरी मुकाबला महज तीन दिन के भीतर पारी और 25 रन से जीता। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 205 रन बना पाई तो दूसरी पारी में 135 रन पर ही सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे और इतना ही जीत के लिए काफी साबित हुआ…. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के आगे इंग्लैंड की एक न चली. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेट दिया….अक्षर पटेल और अश्विन ने 5-5 विकेट लिए… भारत की टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढ़त ली .. दूसरी पारी में भी फिरकी ने जादू चलाया जहां अश्विन और अक्षर ने 5-5 विकेट चटकाए हुए इंग्लैंड को पस्त कर दिया …. अहमदाबाद में खेले गए इस आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में लाचार दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *