अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने में उत्तराखंड पुलिस लगातार सक्रिय, भोगपुर बाणगंगा चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर छापा, 4000 लीटर लहन नष्ट
उत्तराखंड में अवैध शराब कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार उत्तराखंड पुलिस सक्रिय है…देहरादून के एसएसपी योगेंद्र रावत के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कस रही है..पुलिस की सजगता का ही नतीजा है कि लगातार अवैध शराब परोसने के इलाकों में लगातार कार्यवाई की जा रही है…अवैध शराब के इसी कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार अपने क्षेत्र में सजगता के साथ कार्यवाई कर रहे हैं…उनके कुशल नेतृत्व में गठित टीम लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर निशाना साध रही है…
ऐसी ही कार्यवाई पुलिस की टीम ने भोगपुर बाणगंगा चौकी भीकमपुर क्षेत्र में की जहां लक्सर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की भट्टी , शराब को बनाने के सामान सहित करीब 4000 लीटर लहन को नष्ट किया गया…क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार की सजगता के चलते भोगपुर बाणगंगा चौकी भीकमपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को खत्म किया गया….पुलिस का कहना है अवैध शराब के ऐसे कारोबार पर आगे भी पुलिस की कार्यवाई जारी रहेगी…