Thursday, April 25, 2024
राष्ट्रीयस्पेशल

भारत ने कोरोना की जंग में रचा इतिहास, 100 करोड़ पहुंचा वैक्सिनेशन का आंकड़ा

भारत ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जी हाँ भारत ने टीकाकरण में इतिहास रच दिया है। देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्‍सीन लग चुकी है, और इसी के साथ भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार कर लिया है। साल 2020 से ही कोरोना संक्रमण ने दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था। भारत भी इन्ही देशों में से एक था… भारत की जनसंख्या बाकी देशों के मुकाबले बहुत ज़्यादा है, ऐसे में संक्रमण का खतरा हमारे देश में बहुत ज़्यादा था। संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा शुरुआत से ही कड़े कदम उठाये गए। इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े फैसले लेते हुए देश व्‍यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। धीरे-धीरे इसको आगे बढ़ाया गया। इसके सकारात्‍मक नतीजे सामने आने के बाद धीरे-धीरे इसमें ढील दी गई।

उधर, महामारी विशेषज्ञ डॉ. लहारिया कहते हैं कि करीब 30 करोड़ वयस्कों को पूरी तरह टीका लग चुका है। वहीं, 40 करोड़ वयस्कों को सिर्फ एक डोज लग सका है। 100 करोड़ डोज के आंकड़े से भारत ने इतिहास रच दिया है। इसके बाद भी देश में करीब 23-24 करोड़ वयस्क ऐसे हैं, जिन्होंने एक डोज भी नहीं लिया है। वहीँ, एक-चौथाई आबादी वैक्सीन लगाने से हिचक रही है। वेल्लोर में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर और देश की जानी-मानी वैक्सीन एक्सपर्ट डॉ. गगनदीप कंग कहती हैं कि भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। सिर्फ एक-तिहाई वयस्क ही पूरी तरह वैक्सीनेट हुए हैं। यह ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *