Cruise Drug Case: बेटे आर्यन को मिलने जेल पहुंचे शाहरूख खान, पिता-पुत्र की जेल में हुई मुलाकात
मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी केस में फंसे और न्यायिक हिरासत में चल रहे आर्यन खान को मिलने आज उनके पिता शाहरूख खान जेल पहुंचे हैं। शाहरूख खान गुरूवार को सुबह बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड पहुंचे। उन्हें ग्रे टी-शर्ट और चश्मा लगाये देखा गया। दोनों की मुलाकात लगभग 16 से 18 मिनट तक चली। बातचीत के दौरान पिता शाहरूख और बेटे आर्यन के बीच शीशे की दीवार थी। दोनों ने इंटरकॉम पर बातचीत की। शाहरूख खान ने बेटे आर्यन का हाल चाल जाना और उनकी सेहत के बारे में पूछा है। इस मुलाकात में जेल के अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पहले शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी। बताया जा रहा था कि दोनों ही बेटे के लिये परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर जेल के अधिकारियों से जानकारी लेते रहते हैं।
20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत अर्जी को मुंबई के सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद आर्यन को एक बार फिर जेल जाना पड़ा है। खबर है कि जमानत ना मिलने पर आर्यन खान मायूस हो गये हैं और किसी से जेल में बात नहीं कर रहे हैं। अब पिता शाहरूख खान बेटे को मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे हैं।