Friday, September 20, 2024
फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री

17 दिनों से पुलिस की हिरासत में आर्यन खान, चौथी बार ख़ारिज हुई जमानत याचिका

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 04 अक्टूबर से ड्रग्स केस के मामले में एनसीबी की हिरासत में है। दरअसल आर्यन खान मुंबई से गोआ जाने वाले एक जहाज में रेव पार्टी के चलते एनसीबी की हिरासत में लिए गए थे। जहां उनके साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी हिरासत में रखा गया है। आर्यन खान की जमानत याचिका चौथी बार ख़ारिज कर दी गयी है। जिसपर एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने बयान दिया है कि “सत्यमेव जयते” उनके शब्दों से साफ़ पता चल रहा है की उन्होंने सच का साथ देते हुए आर्यन खान पर ताना कसा है।

आर्यन के वकील ने पहले ही जमानत ना मिलने पर कहा था कि  हम हाईकोर्ट जाने के लिए तैयार हैं। फिलहाल शाहरुख खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है। अब आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जाएगी। आर्यन ख़ान को अब कुछ दिन और मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना पड़ेगा। आपको बता दे कि एनसीबी का कहना था की आर्यन खान के इंटरनेशनल ड्रग्स पेडलर के साथ संबंध है  वहीँ आर्यन खान के कई  फैंस कोर्ट के बहार हाथों में बैनर लिए आर्यन की रिहाई की मांग कर रहे थे। शाहरुख खान के फैंस भी अलग-अलग जगह से उनको सपोर्ट कर रहे है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *