Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

इगास पर्व 2021 : रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, उत्तराखण्ड के राज्यपाल गुरमीत सिंह हुये शामिल

रविवार को इगास पर्व के मौके पर देर शाम देहरादून के रायपुर विधानसभा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में इगास पर्व पर मनाए जाने वाले पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रिंग रोड स्थित भाजपा कार्यालय के मैदान पर आयोजित उत्तराखंड के लोक पर्व इगास के भव्य कार्यक्रम में सूबे के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहित कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, बीजेपी विधायक खजान दास सहित पार्टी कार्यकर्ता और पहाड़ी मूल के सैंड़कों लोग मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में लोक पर्व इगास और राज्य के सांस्कृतिक वाद्य यंत्रों की तारीफ की। इस दौरान राज्यपाल द्वारा उत्तराखण्ड के शहीदों के परिजनों को सम्मान भी किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इगास कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि उत्तराखण्ड की लोग परंपराएं बेहद सृमद्धशाली हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी मौजूद रहे। प्रीतम भरतवाण के अलावा भी अन्य कई प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। खास बात यह थी कि मंच पर जब प्रीतम भरतवाण अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता आ गया। इस दौरान माहौल गंभीर हो गया… हालांकि, कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से हरक सिंह रावत को शांत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *