IAS टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी, जानिए कौन हैं उनके हमसफर
राजस्थान कैडर 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर रही टीना डाबी शादी के बंधन में फिर बंधने जा रही है। इस बात का ऐलान टीना डाबी ने खुद अपने इंस्ट्राग्राम के जरिये किया है। प्रदीप गवांडे जो 2013 बैच के के आईएएस रह चुकें है, उनके साथ टीना डाबी ने एक फोटो टैग की है। जिसमें लिखा है कि ” मैंने वो मुस्कान पहनी है जो आपने मुझे दी थी” इसके बाद लिखा है मंगेतर। प्रदीप गवांडे चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुकें हैं। इतना ही नहीं आईएएस बनने से पहले प्रदीप एमबीबीएस के डॉक्टर भी रह चुके हैं। बता दें कि टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। साल 2018 में टीना ने अतहर के साथ शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायी और 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। वहीं अब टीना और प्रदीप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करेंगे।