राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ उत्तराखण्ड विधानसभा का सत्र, विपक्ष ने अभिभाषण को बताया हवा हवाई
देहरादून- पांचवी विधानसभा के पहले सत्र का आज से आगाज हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेनि ने सदन में अभिभाषण दिया। जिसमें राज्यपाल ने पिछली सरकार के काम-काज का लेखा जोखा और सरकार भी भावी योजनाओं का खाका पेश किया। राज्यपाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, ऊर्जा, पर्यावरण, इंफ्रास्ट्रेक्चर, उद्योग, वित्त समेत तमाम सेक्टर पर सरकार द्वारा किये गये पिछले कार्यों को प्रस्तुत किया। साथ ही इन सभी क्षेत्रों में आगे की रणनीति पर विचार रखे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर अगले चार माह के लिये लेखानुदान रखा। विधानसभा के दूसरे दिन यानी कल राज्यपाल के अभिभाषण और लेखनुदान पर चर्चा होगी। इधर राज्यपाल के अभिभाषण को सत्तापक्ष के विधायकों ने जमकर सराहा तो वहीं विपक्षी विधायकों ने अभिभाषण को हवा हवाई बताया। कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत महंगाई के मुद्दे को लेकर खासी चर्चाओं में रही। अनुपमा महंगाई के मुद्दे पर अनोखे तरीके से विरोध प्रकट किया। वह अपने दुपट्टे पर महंगाई के स्लोगन लिखकर सदन में पहुंची। उन्होंने सदन के बाहर महंगाई के स्लोगन वाले दुपट्टे को लहराकर अपने विरोध प्रकट किया।