कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में उतरा हुंडई! अब भारत को बताया अपना दूसरा घर
दिल्ली- अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की पाकिस्तान शाखा के ट्विटर पर किये गये एक ट्वीट ने भारत-पाकिस्तान के बीच बवाल खड़ा कर दिया। दरअसल पाकिस्तान हुंडई के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कश्मीर सॉलिडेरिटी दिवस का समर्थन करते हुये एक संदेश पोस्ट करते हुये कश्मीर अलगाववादियों का समर्थन किया था। इस ट्वीट के बाद भारत में ट्वीटर पर बायकॉट हुंडई ट्रेंड करने लगा। हालांकि अब इस ट्वीट को डिलीट कर लिया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया था कि आइए अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करते हैं जिससे स्वतंत्रता के लिये उनका संघर्ष जारी रहे।
कश्मीर विवाद पर हुंडई का स्पष्टीकरण
हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए एक संदेश डाला। हुंडई मोटरइंडिया भारतीय बाजार के लिए 25 से अधिक वर्षों से प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के अपने मजबूत लोकाचार के लिए दृढ़ता से खड़े हैं । कंपनी ने आगे कहा, हुंडई मोटर इंडिया को जोड़ने वाली अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता और सेवा को ठेस पहुंचा रही है। यह दोहराते हुए कि भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है, कंपनी ने कहा, हमारी असंवेदनशील संचार के प्रति एक शून्य-सहिष्णुता की नीति है और हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं।