दिल्ली के शकूरपुर में पति ने अवैध संबंधों के शक पर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह थाना सुभाष प्लेस पुलिस को घटना की सूचना मिली। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर शवों को कब्जे में लिया। हत्यारोपी से हुई पूछताछ में उसने घटना का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार हत्यारोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। इससे गुस्साये पति ने अपनी पत्नी को सब्जी काटने वाले चाकू से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्यारोपी पति ने इसी चाकू से अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को भी मार डाला। हत्यारोपी पति का नाम ब्रजेश है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में जांच आगे बढ़ा दी है। शकूरपुर में हुई इस दहला देने वाली घटना के बाद लोग सहमे हुये हैं।