आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मौके पर 5 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। इस बीच फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां गोरखपुर शादी समारोह से लौट रहे परिवार की इको स्पोट्स कार और जीप में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसा आगरा लकनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। इस दौरान कार और जीप के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। लोगों से पूछताछ कर रही है।
हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान बाबुलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ उम्र (40), कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी उपरोत्क उम्र (38), नेमीचंद पुत्र जैसाराम निवासी उपरोक्त उम्र (43), राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर उपरोक्त उम्र (38) और मिथलेश गुप्ता के रूप में हुई है।