उत्तराखंड में कांग्रेस विधायकों पर बड़ी कार्यवाई, विधानसभा से सस्पेंड हुये कांग्रेस के सभी विधायक
गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी विधायकों का जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला। और इस हंगामे के चलते कांग्रेस के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बड़ी कार्यवाई करते हुये कांग्रेस के सभी विधायकों को सस्पेंड कर दिया। दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इस दौरान विपक्ष ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव उठाया। विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने नियम 310 में चर्चा की मांग की। इसके बाद पीठ ने नियम 58 में सुनने की स्वीकृति दी और प्रश्नकाल शुरू हुआ। वहीं, विशेषाधिकार हनन के एक प्रस्ताव को निरस्त करने पर विपक्ष ने सत्र में हंगामा कर दिया। विशेषाधिकार हनन के ये मामला जसपुर से विधायक आदेश चौहान से जुड़ा था। विधायकों ने पीठ की ओर कागज के गोले फैंके और वो टेबल पर चढ़ आये। और सदन का माहौल गर्म हो गया। इस पर कार्रवाई करते हुए विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सभी कांग्रेसी विधायकों को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से निलंबन के बाद कांग्रेसी विधायकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। विपक्ष का कहना है कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है, आखिर विधानसभा के एक सदस्य को संरक्षण चाहिए तो वो आखिर अपनी बात सदन में नहीं रख सकता तो कहां रखेगा।