होमगॉर्ड्स को मिलेगी 6 हजार की प्रोत्साहन राशि, सीएम धामी की घोषणा
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे होमगॉर्ड्स के जवानों को 6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। सीएम धामी ने यह घोषणा आज होमगॉर्ड्स और नागरिक स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड के आयोजन पर की। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में होम गार्ड के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरे समर्पण से जनसेवा की। महामारी के दौरान उनके निष्काम भाव को देखते हुए उन्हें यह राशि देने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम ने रोशनाबाद, हरिद्वार जिला कमांडेंट होमगॉर्ड्स कार्यालय, थानो स्थित छात्रावास और एक 100 बेड की बैरक का लोकार्पण किया था। सीएम धामी ने नागरिक स्थापना दिवस कार्यक्रम में परेड की सलामी ली। इसी दौरान सीएम ने कहा कि उन्हें भी अपने बचपन के दिनों की याद आ गयी, एक सैनिक पुत्र होने के नाते उन्हें फोर्स और वर्दी से बहुत लगाव रहा है। इस दौरान उन्होंने होमगॉर्ड्स द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की सराहना भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम होमगार्ड का विस्तार करेंगे। ट्रेनिंग का विस्तार किया जाएगा साथ ही राज्य में होमगार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने सभी होमगॉर्ड्स को भरोसा दिलाया कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।