सीएम धामी ने प्रदेश की युवा शक्ति को किया जागरूक, खटीमा में युवा करियर एवं जागरूकता संवाद कार्यशाला का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित युवा करियर एवं जागरूकता संवाद कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रदेश की युवा शक्ति को सशक्त करने का संदेश देते हुए सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश युवा प्रदेश है, सपनों और उर्जा से भरा है, इसको आगे बढाने का काम युवा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में रिक्त सरकारी पदों पर तेजी से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। रोजगार के लिए बेरोजगारों को भटकना न पड़े इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है तथा प्रदेश में जगह-जगह रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ।