Thursday, October 10, 2024
उत्तराखंड

खटीमा के रामलीला मैदान में सहकारिता समूह ऋण वितरण समारोह में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, लाभार्थियों को वितरित किए चेक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खटीमा के रामलीला मैदान में सहाकारिता समूह ऋण वितरण समारोह में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को 05-05 लाख तक तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत लाभार्थियों को चेक प्रदान किये।

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान कई घोषणाएं भी की । आपको बता दें कि राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए 119 करोड़ का कोविड पैकेज जारी किया, जिसके जरिए समूहों के 06 महीने की ऋण प्रतिपूर्ति का ब्याज सरकार द्वारा दिया जायेगा। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि साल 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जायेगा इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। जनहित में पिछले 5 माह में 500 से अधिक फैसले लिए है, जिनका वित्तीय प्रबंध कर शासनादेश भी जारी कर दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *