राष्ट्रीय ध्वज को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तिरंगे के सम्मान के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय, संस्कृत और खेल अवसरों के समापन के बाद जनता द्वारा लहराए गए कागज के तिरंगों को न तो तोडा जाये और न ही जमींन पर फेका जाए। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले यह एडवाइजरी जारी की गयी है। एडवाइजरी में कहा गया है की भारतीय राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए इसे सम्मान की स्थिति में होना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के लिए सार्वभौमिक स्नेह, सम्मान और निष्ठा है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर लागू होने वाले कानूनों, प्रथाओं और सम्मेलनों के संबंध में लोगों के साथ-साथ सरकार के संगठनों/एजेंसियों के बीच जागरूकता की एक कमी अक्सर देखी जाती है। साथ ही कहा है कि कागज के झंडों को आयोजन के बाद न तो तोड़ा जाएगा और न ही जमीन पर फेंका जाए। बता दें कि मंत्रालय ने सभी सरकारी कार्यालयों से इस संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का अनुरोध भी करें।