कोराना की नई दवा को डब्लूएचओ की मंजूरी
कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच डब्लूएचओ ने कोरोना उपचार के लिये 2 नई दवाइयों को हरी झंडी दी है। डब्लूएचओ ने कल कोरोना के इलाज के लिए बारिसिटिनिब और कासिरिविमैब-इमदिविमैब नामक 2 दवाइयों के लिए सिफारिश की है। एक्सपर्ट्स के अनुसार गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए कॉर्टिकोस्ट्रॉयड्स के साथ बारिसिटिनिब का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें की इस दवा का इस्तेमाल आम तौर पर अर्थरिटिस के इलाज के लिए किया जाता है। दुकानों पर ये दोनों दवाएं आसानी से मिल सकती हैं। लेकिन दोनों दवाइयों को एक साथ नहीं खाया जा सकता है।
इधर भारत में पिछले 24 घंटों में 2,68,833 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। जो कल के आकड़ों की तुलना से 4,631 ज्यादा हैं। एक्टिव केस की बात करें तो पूरे देश में अभी कुल 14,17,820 मामले हो चुके हैं। रिकवरी में 1,22,684 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 402 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं ओमीक्रॉन की बात करें तो ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर अब कुल 6 हज़ार पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा नए संक्रमित महाराष्ट्र में आएं हैं। महाराष्ट्र में 44,211 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद कर्नाटक में 28,723 मामले सामने आये हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 24,383 नए मामले सामने आये हैं। तमिलनाडु में 23,459 मामले हैं और पश्चिम बंगाल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में 22,645 नए मामले सामने आये हैं। कोरोना के नए मामलों में 52.97 फीसदी नए मामले केवल 5 राज्यों में आये हैं। जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 16.07 फीसदी मामले सामने आये हैं।