भारतीय सेना ने बदली सैनिकाें की यूनिफॉर्म
नई दिल्ली – सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने आज अपनी नई यूनिमॉर्फ लांच की है। अब ऑपरेशन के दौरान भारतीय सैनिक नई यूनिफॉर्म का प्रयोग करेगी। सेना दिवस के मौके पर पैराशूट रेजिमेंट के कमांडोज परेड ग्राउंड पर नई यूनिफॉर्म में नज़र आये। भारतीय सेना ने करीब एक दशक के बाद यूनिफॉर्म बदली है। भारतीय सेना की इस नई यूनिफॉर्म में काफी बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि इस बार इस यूनिफॉर्म में 70 फीसदी कॉटन और 30 फीसदी पोलिस्टर का इस्तेमाल किया गया है। इससे सैनिकों को काफी आराम मिलेगा और वे यूनिफॉर्म लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे साथ ही ये यह जल्दी सूख भी जाती है।
इस नई यूनिफॉर्म को जंगल और रेगिस्तानों को धयान रखते हुए बनाये गई हैं। जिससे इससे अलग-अलग इलाके में सैनिक को छिपने में मदद मिलेगी। इस यूनिफॉर्म को चुनने में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के 8 छात्रों और प्रोफेसर्स के एक ग्रुप ने साल भर से ज्यादा समय तक मेहनत की है। इसे बनाने में इसे हल्का, टिकाऊ, आरामदेह और हर इलाके में छिपने में मदद देने की खासियत का ध्यान रखा गया है। बता दें कि इस यूनिफॉर्म को पहनने का तरीका भी पहले से अलग हैं। नई यूनिफॉर्म को दूसरी विदेशी सेनाओं की यूनिफॉर्म की तरह पैंट से बाहर शर्ट को रखकर पहना जाएगा। जिससे सैनिको को काम करने में काफी सहूलियत मिलेगी।