Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

देहरादून में हर्षोउल्लास से मनाई गई होली, इस्कॉन द्वारा फूलों की होली का भव्य कार्यक्रम

इस्कॉन देहरादून ने होली महोत्सव और चैतन्य महाप्रभु के अविर्भाव के अवसर पर होटल अकेता में भव्य पुष्प होली मनाई गई। इस दौरान 2 टन से अधिक फूलों को प्रयोग किया गया।
इस उत्सव में हजारों भक्तों ने भाग लिया, जो भगवान चैतन्य के जन्मदिन को गौर पूर्णिमा के रूप में मनाने के लिए एकत्र हुए थे और इस्कॉन यूथ फोरम के भक्तों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया और श्रीमन सचिनंदन प्रभु की अद्भुत कथा को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए थे। जिसके बाद भगवान चैतन्य का विशेष महाअभिषेक समारोह आयोजित किया गया और सभी को चरणामृत वितरित किया गया।
आपको बता दें कि इस्कॉन दुनिया भर में भगवद गीता और सनातन धर्म की शिक्षा का प्रचार कर रहा है और संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के आशीर्वाद से लाखों लोगों को वैदिक संस्कृति और भक्ति मार्ग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ केके मदान, रवि गोयल अध्यक्ष अकेता होटल, शशि कपूर मालिक, कपूर ज्वैलर्स, राकेश बेहरी और विवेक गुप्ता समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया।
सचिनंदन प्रभु के नेतृत्व में जगदीश हरि दास, सोहन मोहन दास, राधा मोहन दास, जयदेव गोस्वामी दास, वृन्दावन दास, नरसिम्हा दास, वीरेंद्र जयसवाल, श्रीकांत त्यागी, मोहित वर्मा और कई अन्य इस्कॉन देहरादून के भक्तों ने मिलकर इस सबसे बड़ी पुष्प होली का आयोजन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *