Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

एक ओर झुक रहा है एतिहासिक गोपीनाथ मंदिर, गर्भगृह से टपक रहा पानी

उत्तराखंड के चमोली जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध गोपीनाथ मंदिर के ऊपरी भाग के धंसने और एक तरफ झुकने की बात सामने आई है। मंदिर के पुजारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुरातत्व विभाग को मंदिर के संरक्षण की मांग उठाई है। धंस रहा मंदिर का ऊपरी हिस्सा
सोशल मीडिया पर मंदिर की वीडियो भी वायरल हो रही है। व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित और गोपीनाथ मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बताया कि मंदिर के अंदर भारी मात्रा में पानी टपक रहा है। मंदिर ऊपरी हिस्से से धंस रहा है और एक तरफ झुक रहा है। समय रहते मंदिर के सरक्षण की जरूरत है।
रुद्रनाथ भगवान का शीतकालीन गद्दीस्थल मंदिर
गोपीनाथ मंदिर चतुर्थ केदार रुद्रनाथ भगवान का शीतकालीन गद्दीस्थल भी है। इन दिनों चारधाम यात्रा के तहत कई तीर्थयात्री गोपीनाथ भगवान के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। गोपीनाथ मंदिर गढ़वाल के सबसे ऊंचे मंदिरों में शुमार है। मंदिर पर पत्थरों की नक्काशी आकर्षण का केंद्र है। मान्यता है कि नागर शैली में निर्मित यह मंदिर कत्यूरी राजाओं द्वारा बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *