Saturday, May 18, 2024
राष्ट्रीय

हिमाचल के मलाणा डैम के टूटने का खतरा बरकरार, 5 दिनों से ओवर फ्लो होकर बहर रहा नदी का पानी

हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। मॉनसून ने एक माह की भीतर ही पांच हजार करोड़ रुपये बहा दिये हैं। अब कुल्लू के मलाणा में हाइड्रो पावर स्टेज-2 का डैम ब्लॉक हो गया है। जी हां ऐसा लगता है कि अब डैम का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ब्लॉकेज की वजह से अब डैम के ऊपर से पानी बहने लगा है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को ही डैम के गेट मिट्टी, रेत और पत्थर से ब्लॉक हो गये थे। ऐसे में पार्वती नदी पर बने इस डैम में पानी ओवर फ्लो होकर बनने लगा। पार्वती नदी के उपरी इलाकों में जबर्दस्त बारिश हो रही है, कई जगह लगातार बादल फट रहे हैं ऐसे में डैम पूरी तरह से ओवर फ्लो हो चुका है। कुल्लू जिला प्रशासन ने इस इलाके में रेड अलर्ट जारी किया है और पांच दिनों से एनडीआरएफ की टीम डैम के गेट में फंसे मलबे को निकालने का प्रयास कर रही है मगर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
बीते दिन बांध के किनारे को तोड़कर अतिरिक्त पानी निकाला गया है। लेकिन इसका भी कोई असर होत नहीं दिख रहा है। इससे भी पानी कम नहीं हो पाया है। पार्वती नदी के किनारे रह रहे लोग डर के साये में हैं। ये बांध पार्वती नदी पर बना है। पार्वती नदी का पानी भुंतर में ब्यास में मिल जाता है। इस कारण ब्यास नदी के आगे ज्यादा खतरा बना हुआ है। बाढ़ और डैम टूटने की आशंका के चलते पार्वती नदी के कई रिहायशी इलाकों को खाली करवाया दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *