Thursday, October 10, 2024
राजनीति

उप चुनाव के नतीजों से कांग्रेस गदगद, हिमाचल में मिली जीत पर झूमें कांग्रेसी

29 विधानसभा सीट सहित तीन लोकसभा सीटों पर मंगलवार को आए उपचुनाव परिणामों से कांग्रेस गदगद है। उत्तराखण्ड कांग्रेस ने आज प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। हालांकि देशभर में हुये उप चुनावों के नतीजे कांग्रेस और भाजपा के लिये मिले-जुले रहें हैं मगर जिस तरह से पर्वतीय राज्य हिमाचल में सत्ताधारी भाजपा का सफाया हुआ है उसे कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनावों में अपने लिये शुभ संकेत के तौर पर देख रही है।

आपको बता दें कि देश की 3 लोकसभा और 14 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किये गये। 30 में से 15 सीटों पर एनडीए, 8 पर कांग्रेस, 4 पर टीएमसी ने कब्जा जमाया, जबकि 2 सीटों पर अन्य दूसरी पार्टियों ने जीत दर्ज की है। वहीं तीन लोकसभा सीटों में दादरा और नगर हवेली पर शिवसेना, हिमाचल प्रदेश की मंडी पर कांग्रेस और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *