Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

धोनी का उत्तराखंड कनेक्शन, रांची में हैं धोनी का ईजा फार्म…

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एक नए बिज़नेस में कदम रखा हैं, जिसका नाम उन्होंने ईजा रखा हैं। उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में ईजा शब्द को माँ के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। दरअसल धोनी ने रिटेल बिज़नेस की शुरुआत की हैं। उन्होंने अपने घर रांची में सुजाता चौक के पास एक आउटलेट खोला है, इस आउटलेट को धोनी ने ‘ईजा फार्म’ का नाम दिया है। जिसमें धोनी के फार्महाउस में उगने वाले जैविक फल-सब्जियों और दूध की ब्रिकी की जाती है। उत्तराखंड से प्यार करने वाले धोनी ने सभी सामग्री का रेट कम ही रखा है….. बेहतर गुणवत्ता और कम रेट होने से यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। हालाँकि, कई लोगों को उनसे शिकायत भी रहती है कि वो उत्तराखंड से अपने कनेक्शन की बात क्यों नहीं करते, लेकिन अपने फार्म को ईजा फार्म नाम देकर उन्होंने यह साबित कर दिया हैं कि उत्तराखंड से उनका गहरा जुड़ाव है। उत्तराखंड की जनता उनके शानदार काम के लिए उन्हें बेहद प्यार दे रही हैं…

आपको बता दिन कि धोनी का पैतृक गाँव अल्मोड़ा में हैं और धोनी अपने परिवार के साथ अपने गाँव आते रहते हैं। धोनी भले ही खुल के बड़े मंचो में उत्तराखंड का नाम नहीं लेते लेकिन अपने आउटलेट का नाम ‘ईजा फार्म’ रखकर उन्होंने उत्तराखंड के प्रति अपने प्यार और स्नेह को जताया हैं। आपको बता दें रांची के सैंबो इलाके में धोनी का 40 एकड़ जमीन पर फार्म हाउस है जहां से उत्पाद ईजा फार्म आउटलेट पर बेचे जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *