Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जिलों में स्कूल, कॉलेज बंद, केदारनाथ यात्रा मार्ग में गिरी बहुमंजिला इमारत

देहरादून समेत राज्य के 8 जिलों पर आने वाले 24 घंटे भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राजधानी समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद इन सभी जिलों में एहतियातन स्कूल और कॉलेज आज बंद कर दिये गये हैं।
भारी बारिश के चलते पहाड़ों में घरों की बुनियाद ढीली पड़ चुकी है। इसकी एक बानगी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित रामपुर में देखने को मिली। जहां एक बहुमंजिला इमारत आंखों के सामने देखते ही देखते धरासाई हो गई। गनीमत रही कि यहां किसी की जान नहीं गई। समय रहते इमारत को खाली करा लिया गया। इधर राजधानी देहरादून में बीती रात हुई भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश के चलते तमसा नदी उफान पर बहने लगी। जिससे नदी का उफनता पानी वैष्णो देवी मंदिर के भीतर पहुंच गया। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तमसा नदी का पानी कितना रौद्र था। टपकेश्वर में तमसा नदी का कहर देखने को मिला तो इधर बिंदाल नदी में भी भारी बाढ़ आई। चौकरोता रोड के आस-पास नदी किनारे झुग्गियां पानी में डूब गईं। इसके आलावा शहर के तमाम दूसरे इलाकों में भी भारी बारिश के चलते जल भराव देखने को मिला। खासकर आईटी पार्क क्षेत्र में सड़कें नदी में तब्दील हो गई। हालात इतने बदतर हो गये कि पुलिस को आईटी पार्क की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोकना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *