Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

हरीश रावत के ट्वीट से मची सियासी हलचल, प्रदेश के कई बड़े नेता दिल्ली तलब

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पार्टी नेता यशपाल आर्य को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है। हरीश रावत ने बुधवार को गुप्त ट्वीट्स की एक श्रृंखला पोस्ट की जिसमें उन्होंने पार्टी इकाई के काम करने के तरीके पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह विचार उनके दिमाग में आ गया है कि शायद यह उनके आराम करने का समय है। इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश नेता समेत कई और नेताओ की टेलीफोन द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से इस विषय को लेकर वार्ता हुई जिसमे उन्होंने कांग्रेस पार्टी और अन्य विषय पर बात की, जिसके बाद उन्हें तत्काल दिल्ली पहुंचने को कहा गया। पार्टी से समर्थन नहीं मिलने का दावा करते हुए रावत ने ट्वीट किया, अजीब बात नहीं है, आगामी चुनावी जंग के रूप में समंदर में तैरना पड़ता है, सहयोग की जगह ज्यादातर जगहों पर संगठनात्मक ढांचा ही बदल रहा है। उन्होंने कहा, सत्तारूढ़ सरकार के कई मगरमच्छ हैं। जिनके इशारे पर तैरना है, उनके उम्मीदवार मेरे हाथ-पैर बांध रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *