Friday, December 6, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड चुनाव 2022 : आगामी चुनाव से पूर्व पीएम मोदी, अमित शाह सहित भाजपा के कई बड़े चेहरे पहुंच रहे है उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियाँ ताबड़तोड़ तैयारियों में जुटी है। वहीं, प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन को और मजबूती देने में भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में अपने बड़े चेहरों को उतारने का सिलसिला शुरू कर दिया है। आने वाले 15 दिनों में अब उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे लगने जा रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार 26 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आएंगे, वह देहरादून में पार्टी संगठन की बैठक लेंगे। वहीं 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी दौरे पर होंगे जहा वह एमबी इंटर कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और 1 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में रोड शो करेंगे, इसी दिन वह सहसपुर क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। इसके अलावा राज्य में चल रही संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *