10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले स्पिनर एजाज पटेल को न्यूजीलैंड ने नहीं दी टीम में जगह
बुधवार को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था, बांग्लादेश के खिलाफ नए साल के मौके पर शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन को मैचों से बाहर कर दिया हैं। दरअसल केन विलियमसन की कोहनी में चोट लगने के कारण फिलहाल उन्हें मैच से बाहर रहना होगा। वहीं हैरानी की बात यह है कि भारत के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के बेहतरीन स्पिनर ‘एजाज पटेल’ को भी न्यूजीलैंड ने अपनी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है। क्रिकेट का इतिहास पलट कर देखा जाये तो एजाज पटेल दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने पूरे 10 विकेट लेकर इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करवा दिया है। हालाँकि, बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में एजाज पटेल का नाम घोषित नहीं हुआ। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपने नए कप्तान का भी चयन कर दिया है। ऐसी में ‘टाम लाथम’ को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। टाम लाथम पहली बार पूरी सीरीज के लिए टीम के कप्तान रहेंगें।