हरीश रावत ने हरक सिंह को किया फोन, कहा आपदा में सांप नेवला एक हो जाते हैं
पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच चल रही सियासी अदावत अब रफाकत में बदल गई है। हरीश रावत ने हरक सिंह रावत को फोन कर कहा है आप और मैं तो भाई-भाई हैं। जी हां उत्तराखण्ड के सियासी गलियारों में हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की जो चर्चा चल रही थी लगता है वह अब साकार हो सकती है। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत दीपावली से पहले कुछ और भाजपा विधायकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। घर वापसी की चाह रखने वाले इन नेताओं की राह में पूर्व सीएम हरीश रावत बड़ा रोड़ा बनकर खड़े थे। लेकिन कल रामनगर से एक वीडियो सामने आया जिसके बाद साफ हो गया है कि हरक सिंह रावत और हरीश रावत करीब आ रहे हैं।
दरअसल हरीश रावत, यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रामनगर के आपदाग्रस्त चुकम और सुंदरखाल गांव के दौरे पर थे। इस दौरान गणेश गोदियाल ने फोन कर हरीश रावत और हरक सिंह रावत की बात करवाई। हरीश रावत ने हरक सिंह रावत को कहा कि आपदा के वक्त तो सांप और नेवला भी एक हो जाते हैं हम तो फिर भी भाई-भाई हैं। हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से कहा कि वे चुकुम और सुंदरखाल गांव का विस्थापन करें उनके अंदर क्षमता है वह कर सकते हैं। इस बातचीत के अब गई सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।