Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ, सर्द मौसम के बावजूद उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ …

उत्तराखंड में बर्फ़बारी और भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट हुई है। चारधाम की ऊंची पहाड़ियों पर रविवार शाम को बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है। केदारनाथ धाम में रविवार देर शाम जमकर बर्फबारी हुई, इसके बावजूद भी सांयकालीन आरती के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। बर्फ से बचने के लिए श्रद्धालु छाता लेकर पूजा करते नजर आए। रातभर बर्फ़बारी होने की वजह से सुबह धाम में बर्फ की सफ़ेद चादर देखने को मिली। हालांकि सुबह से मौसम सामान्य बना हुआ है। जिसके चलते यात्रियों का सिलसिला लगातार जारी है , सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए निरंतर यात्री भेजे जा रहे हैं। हेलीपैड सहित यात्रा मार्ग पर जमी हलकी बर्फ भी हटाई जा रही है। जिससे हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित हो गई है। उत्तराखंड समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पिछले एक सप्ताह से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जैसे जिलों में मौसम बदल गया है।

वहीँ, रविवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक आज मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन आने वाले दिनों में पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *